मूंगफली फैक्ट्री सील Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद में बैंक लोन लेकर भुगतान न करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को अल्हागंज क्षेत्र स्थित आर.के. इंटरप्राइजेज नामक मूंगफली प्रोसेसिंग फैक्ट्री को सील कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के मालिक ने एचडीएफसी बैंक की रोजा शाखा से ₹25 लाख 50 हजार रुपये का लोन लिया था। लोन की किस्तें कई सालों से नहीं चुकाई गईं, जिसके चलते बैंक ने प्रशासन से वसूली के लिए अनुरोध किया। प्रशासन ने यह जिम्मेदारी तहसील जलालाबाद को सौंपी। तहसील के अमीन और प्रभारी संग्रह अधिकारियों ने फर्म को कई बार नोटिस भेजे, लेकिन मालिक की ओर से कोई जवाब नहीं आया और न ही भुगतान किया गया।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : आंधी ने बुझाई रोशनी, घंटों अंधेरे में डूबा शाहजहांपुर
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर न्यूजः समाजवादियों ने मनाई ज्योतिबा फुले की जयंती
पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
इस पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने उपजिलाधिकारी जलालाबाद और प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि कोई अव्यवस्था न हो। एडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में ऐसे कई और बकायेदार हैं, जिन्होंने बैंकों से लोन तो लिया, लेकिन उसे चुकाने में लापरवाही बरती। ऐसे सभी मामलों में कड़ी वसूली की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अमीनों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे बकायेदारों से समय पर वसूली करें। जो अमीन इसमें लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एडीएम ने यह भी कहा कि जिले में अन्य फर्मों की सूची तैयार की जा रही है, जो लंबे समय से बकाया चुकाने से बच रही हैं। आने वाले दिनों में ऐसी सभी फर्मों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की यह सख्ती उन लोगों के लिए चेतावनी है, जो बैंक लोन लेकर उसे समय पर चुकाने में असफल रहते हैं।
यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर के खिलाड़ियों ने यूपी चैलेंजर ट्रॉफी वेटरन्स में मचाया धमाल, इरफान बने मैन ऑफ द मैच
यह भी पढ़ें:-Bareilly News: लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में शाहजहांपुर के दंपति की मौत