Advertisment

Shahjahanpur News : गढ़मुक्तेश्वर डिपो की बस में जहरखुरानी की वारदात, पुलिस की लापरवाही से आरोपी फरार

गढ़मुक्तेश्वर डिपो से चलने वाली एक रोडवेज बस में शुक्रवार को जहरखुरानी की गंभीर घटना सामने आई। यह वारदात उस समय हुई जब कौशांबी से शाहजहांपुर जा रहा एक युवक संदिग्ध हालत में फरीदपुर के पास एक ढाबे से बस में चढ़े अज्ञात व्यक्ति का शिकार हो गया।

author-image
Harsh Yadav
बस में जहरखुरानी  का शिकार युवक

बस में जहरखुरानी का शिकार युवक Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

गढ़मुक्तेश्वर डिपो से चलने वाली एक रोडवेज बस में शुक्रवार को जहरखुरानी की गंभीर घटना सामने आई। यह वारदात उस समय हुई जब कौशांबी से शाहजहांपुर जा रहा एक युवक संदिग्ध हालत में फरीदपुर के पास एक ढाबे से बस में चढ़े अज्ञात व्यक्ति का शिकार हो गया।
बस ढाबे से रवाना हुई तो परिचालक अनुज सिंह ने यात्रियों की गिनती की, जिसमें एक यात्री कम पाया गया। जब बस की जांच की गई, तो उक्त युवक सीटों के बीच बेहोशी की हालत में मिला। उसके पास बैठा संदिग्ध व्यक्ति घटना के तुरंत बाद बस से उतर चुका था। संदेह है कि आरोपी ने युवक को नशीला पदार्थ खिला कर लूटने का प्रयास किया और फिर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : विद्यालय में निकाली गई रैली से गूंजा शिक्षा का संदेश

युवक की हालत चिंताजनक  


घटना को गंभीर मानते हुए परिचालक ने बस को बरेली मोड़ पुलिस चौकी पर रोका और पुलिस को सूचित किया। लेकिन आरोप है कि चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को हल्के में लिया और बिना प्राथमिक जांच के बस को मेडिकल कॉलेज ले जाने का निर्देश दे दिया। पुलिस की इस बेरुखी से अन्य यात्रियों में नाराजगी फैल गई।
मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर भी स्थिति संतोषजनक नहीं रही। पीड़ित की हालत नाजुक होने के बावजूद उसे एम्बुलेंस नहीं मिल सकी, जिस कारण पूरी बस को अस्पताल परिसर के अंदर ले जाना पड़ा। चिंताजनक बात यह रही कि युवक के पास मौजूद बैग या दस्तावेजों की कोई जांच नहीं की गई, जिससे उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : हथौड़ा गांव में सड़क हादसा, लोहे की सरिया घुसने से युवक गंभीर रूप से घायल

Advertisment


इस घटना को लेकर यात्रियों और बस स्टाफ ने पुलिस की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की होती, तो शायद आरोपी को मौके पर ही पकड़ा जा सकता था। जब इस बारे में बरेली के इंस्पेक्टर राजीव तोमर से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। साथ ही उन्होंने रोडवेज और पुलिस विभाग से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : जलालाबाद मंडी में जली मेहनत, राख हुई दो दुकानें

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर: बिना मान्यता के चल रहे छह स्कूलों का भंडाफोड़, बीएसए कार्यालय ने दी थी फर्जी रिपोर्ट

Advertisment
Advertisment