/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/QNQ2gxy6ZE1fJa1d1tIu.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान (बीईडीएफ) एपीडा वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मोदीपुरम स्थित प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण फार्म पर 21 अप्रैल को बासमती बीज वितरण मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/JCbobFgpKMbJaXIH1y2r.jpg)
इस मेले में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 1000 से अधिक किसानों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध
बीईडीएफ किसानों को पूसा बासमती 1121, पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1885, पूसा बासमती 1847, पूसा बासमती 1509 और पूसा बासमती 1692 सहित कई प्रमुख किस्मों का उच्च गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराएगा। बीज 10 किलो की पैकिंग में 100 प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/NyVmS4hecPn3jqZ8gmND.jpg)
पहले आओ, पहले पाओ
किसानों की भीड़ को देखते हुए सुबह 6 बजे से ही नंबर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बीज वितरण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।
किसानों के लिए विशेष गोष्ठी
मेले के दौरान एक किसान गोष्ठी भी आयोजित होगी। इसमें कृषि वैज्ञानिक बासमती धान की खेती और बीज उत्पादन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। किसान अपनी खेती संबंधी समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान भी पा सकेंगे।
बीज सिर्फ निर्धारित क्षेत्र के लिए
संयुक्त निदेशक डॉ. रितेश शर्मा ने किसानों से अपील की है कि वे बीईडीएफ द्वारा उपलब्ध कराए गए बीज का प्रयोग केवल बासमती के लिए निर्धारित क्षेत्रों पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ही करें, ताकि बासमती की गुणवत्ता और विशिष्टता बनी रहे।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : दोपहिया वाहनों के चालान से व्यापारी नाराज़, आंदोलन की चेतावनी
यह भी पढ़ें:ADM ने किसान का वेश धरकर पकड़ी गेहूं की अवैध खरीद, दो ट्रक जब्त, 600 quintals गेहूं सीज