Advertisment

Shahjahanpur News: डॉ. अंबेडकर जयंती पर मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान, शिक्षा को लेकर जागरूकता का संदेश

शाहजहांपुर के लोदीपुर स्थित संयोगिता मैरिज प्लान में डॉ. अंबेडकर एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती पर मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित। इस दौरान कार्यक्रम में समाजसेवियों व शिक्षाविदों ने प्रेरणादायक उद्बोधन दिए।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

डॉ. भीमराव अंबेडकर की134वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को लोदीपुर स्थित संयोगिता मैरिज प्लान में डॉ. अंबेडकर एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं बाबा साहब अंबेडकर व भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक स्तर के छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा उनके आत्मबल को बढ़ाना रहा।

मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय हिंदी विभाग के प्रवक्ता रोशन लाल ने छात्रों को शिक्षा के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता अनूप राणा (प्रवक्ता, इंटर कॉलेज) एवं वक्ता डॉ. मनवीर ने बाबा साहब के संघर्षों को रेखांकित करते हुए युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता मुरारी लाल भास्कर ने की। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि शिक्षा की शक्ति को पहचान ले, तो समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट विकास चंद्रा ने कहा कि यदि बाबा साहब का जन्म इस देश में न हुआ होता, तो दलितों को शिक्षा का अधिकार कभी न मिलता। उन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राजीव कुमार एडवोकेट एवं अमित कुमार द्वारा उपस्थित अतिथियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।

ये लोग रहे मौजूद 

Advertisment

कार्यक्रम में विशेष सहयोग अमित कुमार, अजय प्रधान, सतेंद्र एडवोकेट, कुमार सानू, बबल किशन, रवि कुमार, अवनीश लालू, डॉ. रूपक, जगदीश चंद्रा, एडवोकेट राजीव कुमार सिंह, रमेश चंद्र कटारिया, सुशील कुमार एडवोकेट, रमेश चंद्र सेठ, राम कृपाल मनु, बाबू अमरदीप, आकाश आनंद, अजय कुमार एडवोकेट, बबल किशोर एवं आशुतोष आनंद सहित अनेक गणमान्य जनों का रहा। कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की शपथ के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें

हीट वेवः खूब तपा बैशाख का अंतिम दिन, ज्येष्ठ में भी पूरे महीने तपाएगी गर्मी

Shahjahanpur News: 2.75 करोड़ की लागत से बनेगा बस अड्डा, जल्द रखी जाएगी नींव

Advertisment

Shahjahanpur News: जय भारत' संस्था ने बेटी की शादी में की मदद, दो छात्राओं को दी वार्षिक फीस

Shahjahanpur News: गर्मी से बेहाल राहगीरों को लायंस क्लब सहेली ने पिलाया शरबत

Advertisment
Advertisment