Advertisment

Shahjahanpur News: पुरानी रंजिश के चलते कार सवार को मारी गोली, हालत गंभीर

शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कार सवार युवक को गोली मार दी गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है, लेकिन परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली।

author-image
Harsh Yadav
imgonline-com-ua-twotoone-fbn4aHRcTxW

हमलावरों ने मारपीट कर पीठ में मारी गोली, हालत गंभीर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । मदनापुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहाँ पुरानी रंजिश के चलते कार सवार लवप्रीत सिंह (55 वर्ष) को गोली मार दी गई। यह वारदात जलालाबाद दिशा में ग्राम बेहटा पाठक जाने वाले मार्ग पर हुई। गोली लवप्रीत सिंह की पीठ में लगी है जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना शाम करीब चार बजे की बताई जा रही है। गांव बंधा निवासी लवप्रीत सिंह अपनी कार से बेहटा पाठक वाले मार्ग से अपने गाँव जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उनकी कार रोक ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने पहले लवप्रीत के साथ मारपीट की और उसके बाद उन पर गोली चला दी। ग्रामीणों ने दो हमलावरों के शामिल होने की बात कही है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा होने लगे जिसके बाद आरोपी वहाँ से फरार हो गए।

लवप्रीत सिंह के परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और मामले की जाँच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है बताया जा रहा है कि लवप्रीत सिंह और हमलावरों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। इससे पहले भी उनके बीच मारपीट की घटनाएँ हुई थीं, लेकिन मामला कभी थाने तक नहीं पहुँचा था। सीओ सदर प्रयांक जैन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। हालांकि, घटना में शामिल बताए जा रहे लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर की महिका बनीं नेशनल टेनिस चैम्पियन, सिंगल्स और डबल्स खिताब पर जमाया कब्जा, जीता ₹1 लाख पुरस्कार

विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर का ऐतिहासिक इमारत सुभाष टावर ( घंटाघर )पर अनियंत्रित ठेले-गाड़ियाँ बनीं जाम की वजह, प्रशासन मौन

Advertisment

शाहजहांपुर स्टेशन पर विकास धीमा, सांसद बोले– जवाब देना होगा

Advertisment
Advertisment