/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/RFWF639VFT7naHOtOIaf.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक दुकानदार द्वारा बेची गई बासी कॉफी पीने से एक किशोर की तबीयत बिगड़ गई। किशोर के पिता किशोर कुमार गुप्ता, जो भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय सह संयोजक हैं, ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना 13 अप्रैल की बताई जा रही है। किशोर ने 'बासुदेव एंड सन्स' नामक दुकान से Nescafe Intense Café के दो पैकेट खरीदे थे। रात को जब उसने उसमें से कॉफी पी, तो बेहद खराब बदबू आने लगी और उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां होने लगीं। जब परिजनों ने कॉफी के पैकेट को खोला, तो उसमें सड़ी हुई बदबू और नीचे जमा कीड़े जैसे पदार्थ नजर आए।
यह भी पढ़े: Shahjahanpur News : जिला कारागार की चारदीवारी में गूंजे बाबा साहब के विचार
परिजनों ने तत्काल दुकानदार को फोन कर जानकारी दी, जिस पर उसने स्टॉकिस्ट को जिम्मेदार ठहरा दिया। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि यह कॉफी छोटा बच्चा पी लेता तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। गुप्ता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले में विक्रेता, डिस्ट्रीब्यूटर और निर्माता के खिलाफ जांच कर कठोर कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में किसी की जान खतरे में न पड़े। साथ ही उन्होंने यह भी आशंका जताई कि ऐसे हजारों पैकेट बाजार में बिक रहे होंगे, जिनसे जनहानि हो सकती है।
दुकानदार ने बताया :
दुकानदार बासुदेव एंड सन्स का कहना है कि ग्राहक ने दो पीस कॉफी खरीदे थे, जिसमें से एक में ही समस्या की बात सामने आई है। 'दोनों पैकट्स की मैन्युफैक्चरिंग डेट 7-2-2025 और एक्सपायरी डेट 17-11-2025 है। हमारे पास इन दोनों का वैध जीएसटी बिल मौजूद है, जिसे हम प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर चुके है। यह उत्पाद कंपनी से सीधा प्राप्त किया गया है। और इसमें हमारी कोई गलती नहीं है।
यह भी पढ़ें:मंडी में मचा हड़कंप, DM बोले- 48 घंटे में मिले पैसे
यह भी पढ़ें:Ganga Expressway पर DM की सख्ती, निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश