वर्षीय छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के रोजा थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक कोचिंग संचालक के भाई पर कोचिंग में पढ़ने वाली 21 वर्षीय छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है। छात्रा के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित छात्रा के पिता के अनुसार, उनकी बेटी क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के लिए जाती थी। आरोप है कि इसी दौरान कोचिंग संचालक के भाई ने उनकी बेटी का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और उसे "हाय हेलो" जैसे संदेश भेजने शुरू कर दिए। धीरे-धीरे आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना भी शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, पुलिस लाइन बनी जब्त वाहनों की एकमात्र जगह
आरोपी ने छात्रा पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और धमकी दी कि यदि वह उससे बात नहीं करेगी या शादी से इनकार करेगी तो वह उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। छात्रा के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। जब छात्रा ने आरोपी से शादी करने से साफ इनकार कर दिया, तो उसने अपनी धमकी को सच कर दिखाया।आरोप है कि आरोपी ने छात्रा के उस स्थान पर वीडियो वायरल कर दिया, जहां उसकी शादी तय हुई थी। इस घटना से पीड़ित छात्रा और उसके परिवार के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है। तहरीर में छात्रा के पिता ने बताया कि इस अपमान के कारण उनका परिवार आत्महत्या करने को मजबूर हो गया है।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर न्यूज: मुश्किलें सुलझाने के लिए शाहजहांपुर में लगी "हल अदालत"
रोजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से विवेचना कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना ने कोचिंग संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने कोचिंग सेंटरों पर कड़ी निगरानी रखने और ऐसे आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में तेज हवा और बूंदाबांदी की संभावना, अलर्ट जारी