/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/i9ArDPAq3wji8T3oLJqA.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद में वृहद गौशालाओं की पारदर्शी निगरानी को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने विकास भवन स्थित सभागार में कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया।
यह कंट्रोल रूम जिले की 11 प्रमुख वृहद गौशालाओं को 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जोड़कर रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह भी मौजूद रहीं।डीएम ने उद्घाटन के दौरान कंट्रोल रूम से लाइव लोकेशन देखी और गोपालकों से वॉइस कमांड के माध्यम से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य चारा, पानी, सफाई और छाया की व्यवस्थाओं पर निरंतर नजर बनाए रखना है, ताकि गौवंश को बेहतर संरक्षण मिल सके।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/rlVsGjk29XLrqWZAOqGZ.jpg)
कंट्रोल रूम में लगाए गए कैमरे सोलर पैनल व सिम आधारित तकनीक से युक्त हैं जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर भी निगरानी बाधित नहीं होगी। इसी के साथ जनपद के 26 पीएम श्री विद्यालयों को भी सीसीटीवी कैमरों से युक्त कर दिया गया है। इन स्कूलों की निगरानी भी अब इसी कंट्रोल रूम से की जाएगी। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य पारदर्शिता उत्तरदायित्व और संवेदनशील प्रशासन के साथ जनपद की सभी प्रमुख संस्थाओं का सुचारु संचालन सुनिश्चित करना है। सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने इस तकनीकी पहल को प्रशासनिक निगरानी में एक नई क्रांति करार दिया और कहा कि इससे न केवल संस्थागत जिम्मेदारी बढ़ेगी बल्कि व्यवस्थाएं भी अधिक प्रभावशाली होंगी।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में झमाझम बारिश से मिली राहत
10वीं की मेधावी छात्रा बनी एक दिन की एसपी, पुलिस अधीक्षक की अनोखी पहल
NCC camp का छठा दिन: Group Commander संदीप वर्मा ने किया निरीक्षण, कैडेट्स का बढ़ाया मनोबल
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया