/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/AA61QOI7hzK4giv2Ue3L.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की। इस दौरान शहर और गांव से आए लोग अपनी परेशानियों के साथ पहुंचे। किसी ने राशन की शिकायत की तो किसी ने पेंशन, बिजली, सड़क और जमीन से जुड़ी समस्याएं बताईं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/vC12otaE1QHYekrfXpiY.jpg)
डीएम ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और तुरंत अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का हल समय पर और पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाए। डीएम ने साफ कहा कोई भी अफसर काम में लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हर फरियादी को संतुष्ट करना जरूरी है। जनसुनवाई में कई लोगों की समस्याएं मौके पर ही हल कर दी गईं। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को भेजकर जल्द से जल्द समाधान के आदेश दिए गए। इस मौके पर जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे जिनमें मुख्य विकास अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट, समाज कल्याण अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी शामिल थे।जिलाधिकारी ने अंत में कहा जनता की सेवा सबसे जरूरी है। हर शिकायत को गंभीरता से लें और पूरा समाधान करें।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
शाहजहांपुर में अफीम की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 850 ग्राम बरामद