Advertisment

Shahjahanpur News: शराब के नशे में युवक का हंगामा, मेडिकल स्टोर में की तोड़फोड़

शाहजहांपुर में नशे में धुत युवक ने मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ की और पुलिस से अभद्रता की। पुलिस ने युवक को बमुश्किल काबू किया। वीडियो वायरल हुआ। बाद में मेडिकल स्टोर संचालक और युवक के बीच समझौता हो गया।

author-image
Harsh Yadav
6061904790352414098

मेडिकल स्टोर में की तोड़फोड़ Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद में रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। घटना चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने की है, जहां अजीजगंज निवासी युवक ने पहले राहगीरों से उलझना शुरू किया और फिर एक मेडिकल स्टोर में घुसकर काउंटर पर रखा सामान फेंकना शुरू कर दिया।

युवक की हरकतें देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अजीजगंज चौकी की पुलिस ने युवक को समझाने और रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नशे में इतना चूर था कि पुलिसकर्मियों से भी उलझ गया। युवक ने न सिर्फ पुलिस से बहस की, बल्कि हाथापाई करने की भी कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को काबू में लेकर चौकी पहुंचाया।

घटना का पूरा वीडियो वहां मौजूद YOUNG BHART के रिपोर्टर ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को मेडिकल स्टोर में हंगामा करते और पुलिस से धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक देर रात मेडिकल कॉलेज के सामने पहुंचा और वहां पहले आने-जाने वाले लोगों से बहस करने लगा। कुछ ही देर में वह मेडिकल स्टोर में पहुंचा और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।

Advertisment

हालांकि, बाद में पुलिस की मध्यस्थता से मेडिकल स्टोर संचालक और युवक के बीच समझौता हो गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ फिलहाल कोई सख्त कार्रवाई नहीं की, लेकिन चेतावनी जरूर दी है।

यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि नशे के दुष्परिणामों को भी उजागर करती है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर की महिका बनीं नेशनल टेनिस चैम्पियन, सिंगल्स और डबल्स खिताब पर जमाया कब्जा, जीता ₹1 लाख पुरस्कार

विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर का ऐतिहासिक इमारत सुभाष टावर ( घंटाघर )पर अनियंत्रित ठेले-गाड़ियाँ बनीं जाम की वजह, प्रशासन मौन

Advertisment

शाहजहांपुर स्टेशन पर विकास धीमा, सांसद बोले– जवाब देना होगा

Advertisment
Advertisment