Advertisment

शाहजहांपुर में मजदूर की संदिग्ध मौत: मां ने बहू पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक नवादा इंदेपुर निवासी कैलाश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और अपने मकान में पत्नी और दादी के साथ रहते थे।

author-image
Harsh Yadav
पोस्टमार्टम हाउस शाहजहाँपुर

पोस्टमार्टम हाउस शाहजहाँपुर Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। चौक कोतवाली क्षेत्र में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नवादा इंदेपुर निवासी कैलाश भारती के रूप में हुई है। कैलाश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और अपने मकान में पत्नी और दादी के साथ रहते थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले कैलाश मकान की दूसरी मंजिल से लोहे की सीढ़ियों से गिर गए थे। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए। शनिवार को जब उनकी पत्नी, साला और दादी उन्हें दोबारा इलाज के लिए ले जा रहे थे, तब रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

Advertisment

कैलाश की मौत की खबर मिलते ही कांट थाना क्षेत्र में रहने वाली उनकी मां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बहू पर डंडे से हमला कर कैलाश की हत्या करने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि कैलाश की मां और बहू के बीच पहले से ही संबंध अच्छे नहीं थे और इसी कारण वह अलग रहती थीं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर में बनेगा हनुमतधाम से लोधीपुर तक रिवर फ्रंट, तैयार होगा नया विकास मॉडल

Advertisment

शाहजहांपुर में रहस्यमयी हालात में वृद्ध की मौत, खेत में पड़ा मिला शव

शाहजहांपुर में बढ़ी उमस और गर्मी, तापमान में उछाल, बूंदाबांदी के आसार

शाहजहांपुर में जमीन को लेकर दो गुटों में टकराव, लाठी-डंडे चले

Advertisment
Advertisment