/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/fir-lodged-for-posting-objectionable-post-2025-06-20-11-45-31.jpg)
आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एफआईआर दर्ज Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के रोजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नवदिया मनकंठ में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 18 जून को गांव निवासी मिथिलेश कुमार की फेसबुक आईडी से भगवान श्रीराम, महाराणा प्रताप, ब्राह्मण, ठाकुर आदि समाजों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस पोस्ट से ग्रामीणों की धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं।
इस पोस्ट को देखने के बाद गांव के ही राजकुमार शुक्ला, निर्देश शुक्ला, मोनू मिश्रा, अवनीश मिश्रा, विवेक अवस्थी समेत कई अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में बताया गया कि उन्होंने मिथिलेश से मिलकर इस तरह की पोस्ट डालने का विरोध किया, लेकिन मिथिलेश ने उल्टा उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुभाषचंद्र ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। गांव में फिलहाल स्थिति शांत है, लेकिन पुलिस एहतियातन नजर बनाए हुए है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में मौसम का मिजाज बदला: दिन में उमस, शाम को झमाझम बारिश
शाहजहांपुर में 195 लेखपालों के तबादले, ADM प्रशासन रजनीश मिश्रा ने जारी किए आदेश
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज की सीटी स्कैन मशीन छह दिन से खराब, मरीज हो रहे परेशान