Advertisment

Shahjahanpur News:: भारत -पाक के बीच युद्ध देख प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने सीखे युद्धकालीन सुरक्षा के गुर

शाहजहांपुर प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में नन्हें पंख ऊंची उड़ान कार्यक्रम के तहत पूर्व सैनिकों द्वारा युद्धकालीन परिस्थितियों से निपटने के उपायों पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ग्रामवासियों छात्रों और अभिभावकों को जागरूक किया गया

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में शनिवार को नन्हें पंख ऊंची उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत युद्धकालीन परिस्थितियों एवं सुरक्षा उपायों को लेकर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सीडीओ डॉ अपराजिता सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सहयोग से आयोजित किया गया।

Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Shahjahanpur news
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

 

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें सेना से सेवानिवृत्त कई जांबाज सैनिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अनुभव साझा किए। मेजर रमेश दीक्षित, मेजर सतीश सिंह चौहान, मेजर रामनिवास आर्य, हवलदार सुदेश मिश्रा, हवलदार आशीष सिंह, हवलदार योगेन्द्र त्यागी एवं हेड मास्टर हरिओम सिंह ने छात्रों, ग्रामवासियों व अभिभावकों को युद्ध जैसे संकट की घड़ी में सतर्क रहने के उपाय बताए।

इन बिंदुओं पर दी गई विशेष जानकारी

Advertisment

युद्धकाल में किसी भी सैन्य गतिविधि की फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें।

अफवाहों से बचें समाचार कम देखें और घबराएं नहीं।

घरों में या बाहर यदि हमला हो जाए तो किन सावधानियों को अपनाएं।

Advertisment

साइबर अटैक से कैसे रहें सुरक्षित।

सेना का मनोबल बढ़ाने हेतु विश्वास बनाए रखें।

माॅक ड्रिल कर किया गया जागरूक

कार्यक्रम के दौरान एक माॅक ड्रिल का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों एवं अभिभावकों को आपात स्थिति में क्या करें और कैसे प्रतिक्रिया दें इसका प्रदर्शन कर समझाया गया। कार्यक्रम में SMC सदस्य, मातृ समूह की महिलाएं अभिभावक व ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर ‘टीम जमालपुर’ की सक्रिय भागीदारी भी सराहनीय रही। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल जानकारी देना ही नहीं बल्कि भावी पीढ़ी को जिम्मेदार नागरिक बनाना भी रहा जो किसी भी आपातकाल में अपने कर्तव्यों को समझ सके।

यह भी पढ़ें;

शाहजहांपुर में उप निरीक्षकों का तबादला, एसपी ने जारी किए आदेश

जब शाहजहांपुर के सपूत ने पाकिस्तान को झुका दिया, खींच लाया जंग से टैंक, जानिए वीरता की वो कहानी

शाहजहांपुर में अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार, छह बाइक बरामद

 

Advertisment
Advertisment