/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/admfr-arvind-kumar-2025-07-30-15-08-04.jpg)
Photograph: (शाहजहांपुर netwrk)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में तालाबों, पोखरों व नदियों में डूबने से जनहानि की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविंद कुमार ने जनहित में एडवाइजरी जारी करते हुए अभिभावकों व आम नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को तालाब, नदी या पोखर में स्नान से रोका जाए और यदि वे जल के समीप हों तो अभिभावक स्वयं निगरानी करें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी असावधानी से जान जा सकती है अतः सावधानी ही सुरक्षा है।
नाव यात्रा में बरतें सावधानी, लाइफ जैकेट पहनना जरूरी
एडीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति टूटी-फूटी नाव या ओवरलोडेड नाव में यात्रा न करे। यात्रा से पहले नाव की स्थिति उसकी क्षमता व सुरक्षा उपकरणों की जांच अवश्य कर लें। विशेषकर बच्चों को अकेले नाव पर चढ़ने से रोका जाए। उन्होंने चेताया कि जल यात्रा के दौरान लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होना चाहिए।
मादक पदार्थों के सेवन के बाद जल में प्रवेश न करें
अरविंद कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा कर जल में प्रवेश न करे। घाटों पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि जल स्रोतों में किसी भी प्रकार का खेल, सेल्फी लेना, या एक नाव से दूसरी नाव में कूदने की कोशिश न करें। यह जानलेवा साबित हो सकता है।
डूबने की स्थिति में घबराएं नहीं, अपनाएं यह उपाय
डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के लिए एडीएम ने बताया कि पास में मौजूद लोग तुरंत एम्बुलेंस को सूचित करें और यदि संभव हो तो सीपीआर (CPR) देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। डूबते व्यक्ति को सलाह देते हुए उन्होंने कहा घबराएं नहीं सिर ऊपर रखें भारी वस्तुएं हटाएं और हाथों से पानी को उछालते रहें ताकि लोग देखकर मदद कर सकें।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश का अंतिम मौका आज
Shahjahanpur News: कांवड़ से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो घायल