/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/MUJ4on6CEw22fW1bNwSi.jpg)
विद्यालय में निकाली गई रैली Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
जनपद के शहबाजनगर गाँव की गलियाँ मंगलवार को शिक्षा के नारों से गूंज उठीं। विकास खंड ददरौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय शहबाजनगर द्वारा "स्कूल चलो अभियान" के तहत 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन हेतु एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना और हर बच्चे को स्कूल से जोड़ना था।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर न्यूजः समाजवादी पार्टी ने मनाई भारत रत्न डा आंंबेडकर की 134वीं जयंती
रैली की शुरुआत ग्राम प्रधान महेश चंद्र गौतम ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली गाँव के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई विद्यालय परिसर में समाप्त हुई, जहाँ एक जागरूकता सभा भी आयोजित की गई।
रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में आकर्षक तख्तियां लेकर "हर बच्चे का है अधिकार, पूरी शिक्षा पूरा प्यार", "पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया", और "पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी घर की" जैसे नारे लगाते हुए शिक्षा का महत्व प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा ने गाँव के लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
यह भी पढ़ें:- हादसा: कोलकाता में गंगा की लहरों में समा गए शाहजहांपुर को दो सगे भाई, शोक में डूबी मधुवन कालोनी
सभा को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान श्री गौतम ने कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षा से ही उज्ज्वल हो सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का विद्यालय में नामांकन अवश्य कराएं और नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। शिक्षक नेता रवींद्र पाल प्रजापति ने शिक्षा को समाज की बुनियाद बताया और कहा कि प्रत्येक बच्चे को स्कूल भेजना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दिया।
रैली को सफल बनाने में शिक्षिकाएँ शबाना रहमान, विमलेश तिवारी, राजकौर, महापारा, केसर शफीक, गजाला परवीन, अनुराधा सक्सेना और शिक्षक प्रशांत गौड़, प्रदीप कुमार, वासिफ हुसैन, तबस्सुम बेगम, लाला राम का विशेष सहयोग रहा।
यह रैली न सिर्फ शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बनी, बल्कि पूरे गाँव को एक सकारात्मक संदेश भी दिया –
"शिक्षा सबका अधिकार है, इससे ही उज्ज्वल भविष्य संभव है।"
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शाहजहांपुर की कुछ सड़कों पर पसरा अंधेरा, नगर निगम की अनदेखी
यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : बंदियों के लिए पहल: शाहजहांपुर जिला जेल में बन रहा अत्याधुनिक जिम