/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/Mr2OJ8kVcoECfm8fEkCT.jpg)
Shahjahanpur News Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
ब्लॉक निगोही में पंचायत स्तर पर संचालित सरकारी योजनाओं की सुस्त रफ्तार पर अब सख्ती शुरू हो गई है। बुधवार को डबाकरा भवन निगोही ब्लॉक कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पुनीत पाठक ने अनुशासनहीनता और कार्य में उदासीनता दिखाने वाले पंचायत सहायकों पर कड़ा रुख अपनाया।
बैठक में कई पंचायत सहायक अनुपस्थित पाए गए। इस पर नाराजगी जताते हुए बीडीओ ने संबंधित पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि वे अनुपस्थित सहायकों की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करें। साथ ही फैमिली आईडी योजना पर कार्य शुरू न करने वाले सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
खंड विकास अधिकारी पुनीत पाठक ने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिक योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव यह सुनिश्चित करें कि प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना और पेंशन योजनाओं से जुड़े सभी कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराए जाएं।
गरीबों के हक से नहीं होगा समझौता
बीडीओ ने कहा कि ये योजनाएं गरीब और जरूरतमंद परिवारों की जीवन रेखा हैं। इनमें किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही सीधे-सीधे शासन की मंशा के खिलाफ मानी जाएगी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि वे समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ कार्य करें।
बैठक में रहे अधिकारी मौजूद
इस समीक्षा बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत धर्मेंद्र कुमार अवस्थी, एडीओ आलोक अस्थाना, लेखाकार नौशाद खां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में बीडीओ ने सभी से अपेक्षा जताई कि वे ईमानदारी और तत्परता से कार्य कर ग्रामीण विकास की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफल बनाएं।
यह भी पढ़ें:-
IGRS: मई माह की रिपोर्ट में खुलासा, शाहजहांपुर ने दूसरा और अमेठी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
शाहजहांपुर में बेखौफ लुटेरे! दिनदहाड़े जेवर व्यापारी को बनाया निशाना, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
शाहजहांपुर न्यूज: प्राइवेट एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एंबुलेंस चालक फरार
शाहजहांपुर में अचानक बदला मौसम का मिजाज, दोपहर में झमाझम बारिश से मिली राहत