/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/j-j-education-academy-2025-07-24-07-52-30.jpg)
जे जे एजुकेशन एकेडमी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के ब्लॉक बंडा में जे.जे. एजुकेशन एकेडमी और शिव नाडर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे शिक्षा प्लस कार्यक्रम ने ग्रामीण क्षेत्र में साक्षरता को नई दिशा दी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 15 वर्ष से ऊपर के निरीक्षण (अशिक्षित) लोगों को साक्षर बनाना है। पिछले सत्र में इस कार्यक्रम के अंतर्गत 2164 लोगों को साक्षर बनाया गया और आगामी वित्तीय वर्ष में 5000 लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कार्य जे.जे. एजुकेशन एकेडमी के प्रबंधक गुरदीप सिंह के कुशल निर्देशन में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/j-j-education-academy-2025-07-24-07-53-02.jpg)
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लर्नर्स को निशुल्क शिक्षण सामग्री प्रदान की जाती है जिससे उन्हें पढ़ने-लिखने की मूलभूत जानकारी दी जाती है। इस पहल से खासतौर पर महिलाएं काफी लाभान्वित हो रही हैं। जो महिलाएं पहले अंगूठा लगाकर अपना काम चलाती थीं अब वे अपने हस्ताक्षर से बैंक में लेन-देन कर रही हैं और घरेलू हिसाब-किताब भी खुद लिख पा रही हैं।
साक्षरता के साथ-साथ स्वास्थ्य को लेकर भी कार्यक्रम ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हाल ही में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें 100 से अधिक लर्नर्स ने भाग लिया। मोतियाबिंद से पीड़ित लर्नर्स की पहचान की गई और उनकेऑपरेशन दशमेश अस्पताल के सहयोग से निशुल्क कराए जाएंगे। इस सहयोग के लिए कार्यक्रम के आयोजकों ने दशमेश अस्पताल और शिव नाडर फाउंडेशन का विशेष आभार व्यक्त किया है। शिक्षा प्लस कार्यक्रम न केवल शिक्षा बल्कि जीवन के हर पहलू में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल बनता जा रहा है। आइए हम सभी मिलकर अपने समाज के इन लर्नर्स के बेहतर भविष्य के लिए साथ चलें।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन