/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/H0Se7nSszhuRgCJ8WhS2.jpg)
Photograph: (वाईबीएन न्यूज )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के जलालाबाद थाना क्षेत्र के मुडिया कला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान की सफाई के दौरान वहां 100 से ज्यादा जहरीले सांप निकल आए। यह दृश्य देखकर घरवालों के होश उड़ गए। मामला सरवन कुमार के घर का है जहां वे रोजमर्रा की तरह सफाई कर रहे थे।
जैसे ही सरवन कुमार ने आंगन में रखे एक पुराने ड्रम को हटाया, उसके नीचे से एक सांप निकलकर भाग गया। शंका होने पर जब उन्होंने पूरा ड्रम हटाया तो उसके नीचे बने गड्ढे में दर्जनों सांपों का झुंड रेंगता मिला। यह देख पूरे परिवार की चीख निकल गई और आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। अफरा-तफरी के बीच तत्काल सपेरे को बुलाया गया। सपेरे ने सावधानीपूर्वक सभी सांपों को पकड़ा और उन्हें सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इतने अधिक सांपों का एक साथ मिलना बेहद डरावना अनुभव था।
ग्रामीणों में फैली दहशत
इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल है। लोगों को आशंका है कि अभी भी आसपास के घरों में सांप छिपे हो सकते हैं। विशेषकर छोटे बच्चों को लेकर माता-पिता चिंतित नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में रेस्क्यू टीम भेजने और पूरे क्षेत्र की सघन जांच कराने की मांग की है, ताकि और कहीं सांपों का ठिकाना न बना हो।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर न्यूज: प्राइवेट एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एंबुलेंस चालक फरार
शाहजहांपुर के बोरिंग मैकेनिक की नेपाल में करंट लगने से मौत, गांव में छाया मातम