झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से महिला की मौत Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । हरदोई जिले के थाना पचदेवरा क्षेत्र के घसा गिरधरपुर गांव निवासी 46 वर्षीय बबलू सिंह की शुक्रवार रात राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने गांव के झोलाछाप डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ी और अंततः मौत हो गई।
मृतक के भाई राहुल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले बबलू को पेट में तेज दर्द हुआ था। गांव में ही एक स्थानीय झोलाछाप को दिखाया गया जो इलाज करता रहा लेकिन उसने स्थिति की गंभीरता नहीं बताई। लगातार गलत इलाज और लापरवाही के कारण बबलू की आंतें खराब हो गईं। जब हालत गंभीर हो गई तो परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर लेकर पहुंचे जहां उसे भर्ती कर लिया गया।अस्पताल में हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे लखनऊ के एक बड़े अस्पताल ले गए लेकिन वहां से उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया। मजबूरन वापस शाहजहांपुर लाकर फिर से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बबलू की पत्नी मूकबधिर हैं और बच्चे भी छोटे हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बबलू ही परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। उनके जाने से परिवार का भविष्य अंधकारमय हो गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने प्रशासन से झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है और कई बार जानलेवा परिणाम सामने आ चुके हैं। प्रशासन की अनदेखी से ऐसे झोलाछाप खुलेआम लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम