Advertisment

Shahjahanpur News: टूरिस्ट परमिट पर लखीमपुर से दिल्ली जा रही ओवरलोड बस सीज

शाहजहांपुर में रोजा पुलिस ने बुधवार शाम चेकिंग के दौरान एक निजी बस को पकड़ा। बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। जांच में गड़बड़ी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया।

author-image
Ambrish Nayak
new-project-

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। रोजा पुलिस ने बुधवार शाम सुभाष चौराहा पर चेकिंग अभियान के दौरान एक निजी बस को रोका। यह बस लखीमपुर से दिल्ली जा रही थी और इसमें करीब 120 यात्री सवार थे। पुलिस ने जांच में नियम उल्लंघन पाए जाने पर बस को सीज कर दिया।

अचानक हुई कार्रवाई से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कई यात्री बस से उतरकर असमंजस में खड़े रहे। बाद में पुलिस और परिवहन विभाग की मदद से उन्हें दूसरे वाहनों में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि नियमित चेकिंग अभियान के दौरान बस को रोका गया था। यह टूरिस्ट परमिट पर चल रही थी, जबकि उसका संचालन नियमों के खिलाफ पाया गया। इसी वजह से उसे सीज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां नियम विरुद्ध बस संचालन पर रोक का संदेश गया है, वहीं यात्रियों को बीच सफर में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

यह भी पढ़ें:

अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी

शाहजहांपुर में गर्मी-उमस का असर बरकरार, जानें कब से होगी झमाझम वर्षा

Advertisment

वित्तमंत्री के आदेश को दरकिनार कर ई-स्मार्ट कंपनी को बचाने में जुटे अधिकारी, स्ट्रीट लाइटों पर कार्रवाई को लेकर महापौर-आयुक्त में खींचतान

Advertisment
Advertisment