/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/new-project-2025-08-21-14-33-21.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। रोजा पुलिस ने बुधवार शाम सुभाष चौराहा पर चेकिंग अभियान के दौरान एक निजी बस को रोका। यह बस लखीमपुर से दिल्ली जा रही थी और इसमें करीब 120 यात्री सवार थे। पुलिस ने जांच में नियम उल्लंघन पाए जाने पर बस को सीज कर दिया।
अचानक हुई कार्रवाई से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। कई यात्री बस से उतरकर असमंजस में खड़े रहे। बाद में पुलिस और परिवहन विभाग की मदद से उन्हें दूसरे वाहनों में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि नियमित चेकिंग अभियान के दौरान बस को रोका गया था। यह टूरिस्ट परमिट पर चल रही थी, जबकि उसका संचालन नियमों के खिलाफ पाया गया। इसी वजह से उसे सीज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जहां नियम विरुद्ध बस संचालन पर रोक का संदेश गया है, वहीं यात्रियों को बीच सफर में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
यह भी पढ़ें:
अच्छी खबरः शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम होगा परशुरामपुरी, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी
शाहजहांपुर में गर्मी-उमस का असर बरकरार, जानें कब से होगी झमाझम वर्षा