Advertisment

Shahjahanpur News: Pink booth का उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा सुरक्षित ठिकाना

शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने सुभाष टावर घंटाघर पर पिंक बूथ का उद्घाटन किया। यह बूथ महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगा।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शाहजहांपुर पुलिस ने एक नई पहल की है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर  ने सुभाष टावर घंटाघर पर 'पिंक बूथ का उद्घाटन किया। यह पिंक बूथ थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित किया गया है और यहां केवल महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बूथ का उद्देश्य महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करना है। यदि कोई महिला स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है तो वह यहां कुछ समय के लिए विश्राम भी कर सकती है। यह पहल महिलाओं को न केवल सुरक्षा का भरोसा देगी बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक कदम साबित होगी।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 आपातकालीन सेवा 112 और अन्य उपयोगी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं को साइबर क्राइम से बचाव एवं जागरूकता से जुड़े अहम बिंदुओं पर भी जानकारी साझा की गई।

यह पिंक बूथ मिशन शक्ति के अंतर्गत स्थापित किया गया है जिसका उद्देश्य महिलाओं को निडर होकर अपनी समस्याएं साझा करने का मंच देना है। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि महिलाएं अब पुलिस से अधिक सहजता और विश्वास के साथ जुड़ सकेंगी।

यह भी पढ़ें

Advertisment

Shahjahanpur News: परिवार परामर्श केंद्र में दो परिवारों की सुलझी तकरार, लौटे एक साथ

Shahjahanpur News: घनी आबादी के बीच रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

Shahjahanpur News: जयपुरिया स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण

Shahjahanpur News: पेड़ के बीच में फंसी बाइक, नीचे दबा मिला अज्ञात युवक का शव

Advertisment
Advertisment