/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/adm-fr-arvind-kumar-putting-a-red-flag-on-th-2025-07-04-11-34-12.png)
कुर्क जमीन पर लाल झंडी लगवाते एडीएम एफआर अरविंद कुमार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े बकायेदारों की संपत्तियों को कुर्क कर लिया। तहसील सदर के मदनापुर और जरावन गांवों में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
प्रशासन की टीम ने बकाया वसूली के लिए चेतावनी देने के बावजूद रकम जमा न करने वाले लोगों की जमीनों पर लाल झंडे लगाकर कुर्की की प्रक्रिया पूरी की। साथ ही जल्द नीलामी कराने के निर्देश भी जारी कर दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बकाया राशि वसूलने के लिए अब किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।एडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि इन बकायेदारों को पहले ही कई बार नोटिस भेजे गए थे और उन्हें समय दिया गया था कि वे अपनी देनदारियां चुका दें, लेकिन तय समय सीमा के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने पर प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ी।
इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सदर सत्येंद्र कटियार, नायब तहसीलदार कमलेश राजपूत, एसीआरए मंजीत कश्यप और राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। अधिकारियों ने ग्रामीणों को भी चेताया कि यदि समय रहते सरकारी देनदारियों का भुगतान नहीं किया गया तो इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन की इस सख्ती से अन्य बकायेदारों में भी हलचल मच गई है और कई लोगों ने अब संपर्क कर अपनी बकाया राशि जमा करने की इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल
शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर