Advertisment

Shahjahanpur News: बड़े बकायेदारों की संपत्ति कुर्क, नीलामी के लिए लगाए गए लाल झंडे

शाहजहांपुर में एडीएम अरविंद कुमार ने मदनापुर और जरावन गांवों में लाखों की बकाया राशि न चुकाने पर संपत्तियां कुर्क कीं। जमीनों पर लाल झंडे लगाकर नीलामी के निर्देश दिए गए। प्रशासन की सख्ती से अन्य बकायेदारों में भी हलचल है।

author-image
Harsh Yadav
1कुर्क जमीन पर लाल झंडी लगवाते एडीएम एफआर अरविंद कुमार।

कुर्क जमीन पर लाल झंडी लगवाते एडीएम एफआर अरविंद कुमार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़े बकायेदारों की संपत्तियों को कुर्क कर लिया। तहसील सदर के मदनापुर और जरावन गांवों में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

Advertisment

प्रशासन की टीम ने बकाया वसूली के लिए चेतावनी देने के बावजूद रकम जमा न करने वाले लोगों की जमीनों पर लाल झंडे लगाकर कुर्की की प्रक्रिया पूरी की। साथ ही जल्द नीलामी कराने के निर्देश भी जारी कर दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बकाया राशि वसूलने के लिए अब किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।एडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि इन बकायेदारों को पहले ही कई बार नोटिस भेजे गए थे और उन्हें समय दिया गया था कि वे अपनी देनदारियां चुका दें, लेकिन तय समय सीमा के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने पर प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़ी।

इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार सदर सत्येंद्र कटियार, नायब तहसीलदार कमलेश राजपूत, एसीआरए मंजीत कश्यप और राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। अधिकारियों ने ग्रामीणों को भी चेताया कि यदि समय रहते सरकारी देनदारियों का भुगतान नहीं किया गया तो इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन की इस सख्ती से अन्य बकायेदारों में भी हलचल मच गई है और कई लोगों ने अब संपर्क कर अपनी बकाया राशि जमा करने की इच्छा जताई है।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

शाहजहांपुर में स्कूली छात्रों का अनोखा प्रयास, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनय पांडेय ने लोगों को किया जागरूक

शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल

Advertisment

शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर

Advertisment
Advertisment