Advertisment

Shahjahanpur News: बच्चे को पटकने पर विरोध जताना पड़ा भारी, महिला से मारपीट कर छीना सोने का झाला

थाना कलान क्षेत्र के ग्राम पिलुआ में पारिवारिक विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। बच्चों को उठाकर पटकने की घटना का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। पीड़िता ने जेठानी समेत उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Harsh Yadav
महिला से मारपीट कर छीना सोने का झाला

महिला से मारपीट कर छीना सोने का झाला Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता थाना कलान क्षेत्र के ग्राम पिलुआ में पारिवारिक विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। बच्चों को उठाकर पटकने की घटना का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। पीड़िता ने जेठानी समेत उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़िता शीला पत्नी नन्हे कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी जेठानी ने उसके पुत्र को बेवजह उठाकर पटक दिया। जब वह उलाहना देने गई तो बात बिगड़ गई और जेठानी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। महिला का आरोप है कि हमलावरों ने उस पर फावड़ा और चाकू से भी वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इतना ही नहीं झगड़े के दौरान आरोपियों ने महिला के कान में पहना हुआ सोने का झाला भी छीन लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:-

शाहजहांपुर में आदिवासी मुखौटे से दिया स्वच्छता और हरियाली का संदेश

Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण

Shahjahanpur News : दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे

Advertisment

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

Advertisment
Advertisment