/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/VSi0bBOUFFdycUY9gsLI.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से कचहरी के सामने शुद्ध पेयजल केंद्र का शुभारंभ किया गया। सोमवार को आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में नगर निगम की मेयर अर्चना वर्मा नगर आयुक्त विपिन मिश्रा तथा शासकीय अधिवक्ता रवि मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/jeWXJ12BcQsS1qkFybkz.jpg)
उद्घाटन के मौके पर मौजूद राहगीरों व अधिवक्ताओं ने ठंडा व शुद्ध पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई और नगर निगम की इस पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि तेज धूप और गर्म हवाओं के बीच यह सुविधा किसी संजीवनी से कम नहीं है। स्थानीय अधिवक्ता राकेश दीक्षित ने कहा अदालत परिसर में आने वाले लोगों के लिए यह एक बहुत ही उपयोगी सुविधा है। दिनभर की भागदौड़ के बीच जब ठंडा पानी उपलब्ध होता है तो राहत महसूस होती है। नगर निगम अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह शुद्ध पेयजल केंद्र शहर में चल रही योजना का दूसरा चरण है। इससे पूर्व सुभाष चौराहा स्थित लंगोटी बाबा मंदिर के पास भी ऐसा ही केंद्र शुरू किया जा चुका है। नगर निगम की योजना है कि शहर के चार प्रमुख स्थानों पर ऐसे पेयजल केंद्र स्थापित किए जाएं।
नगर आयुक्त विपिन मिश्रा ने बताया हमारा उद्देश्य है कि गर्मी के मौसम में शहरवासियों को साफ और ठंडा पेयजल सुलभ कराया जा सके। आने वाले दिनों में अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे स्टेशन रोड चौक और परिषदीय विद्यालयों के पास भी ऐसे केंद्र खोले जाएंगे। नगर निगम की यह पहल न केवल नागरिक सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है बल्कि जनस्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेहद अहम मानी जा रही है। राहगीरों ने कहा धूप में जब शरीर तपने लगता है तब अगर कहीं ठंडा पानी मिल जाए तो यह राहत से कम नहीं। हम नगर निगम के इस प्रयास के लिए आभारी हैं।
यह भी पढ़ें:
भ्रूण परीक्षण कराना अपराध, सजा उम्रकैद तक– जानिए सूचना देने पर कैसे मिलेंगे 3 लाख
Shahjahanpur News: जानिए, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने 15 जून डेडलाइन क्यों तय की बस डिपो के लिए!
Shahjahanpur News: रंजिश में जानलेवा हमला, चार दोषियों को आठ-आठ साल की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला