Advertisment

Shahjahanpur News: राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत, निगोही में आम लोगों को सिखाया गया विवाद निपटाने का फार्मूला

शाहजहांपुर के निगोही ब्लॉक संसाधन केंद्र में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान का आयोजन हुआ। वैवाहिक विवाद, घरेलू हिंसा, दुर्घटना दावे जैसे मामलों के निस्तारण को लेकर जागरूक किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-07-30 at 5.39.59 PM

Photograph: (शाहजहांपुर netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के अंतर्गत बुधवार को निगोही ब्लॉक संसाधन केंद्र में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश मिश्र-तृतीय के निर्देशन में पीएलवी अनिल कुमार वर्मा की ओर से की गई। शिविर के दौरान अनिल कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अभियान के माध्यम से वैवाहिक विवाद, घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटना मुआवजे, चेक बाउंस, उपभोक्ता विवाद आदि को सुलझाया जा सकता है। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 18001805235 की जानकारी भी उपस्थित जनसमूह को दी।

कार्यक्रम में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी, निगोही रमेश पंकज ने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने विवादों का समाधान मध्यस्थता के माध्यम से कराएं। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया समय और खर्च की बचत के साथ-साथ शांति और आपसी समझ को भी बढ़ावा देती है। कार्यक्रम का सफल संचालन कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्का की ओर से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षकगण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अभिभावक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश का अंतिम मौका आज

Shahjahanpur News: नदियों व तालाबों में डूबने से हो रही जनहानि, ADM ने की सतर्कता बरतने की अपील

Advertisment

Shahjahanpur News: सिर्फ दो दिन ट्रेनिंग... और मिल सकता है ₹1 लाख तक का अनुदान, जानें पूरी योजना

Advertisment
Advertisment