/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/5deAHdLddA37my2KKFpx.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती जनपद शाहजहांपुर के बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और माल्यार्पण करके उनके जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने की। उन्होंने संविधान निर्माण के समय किए गए बाबा साहब के संकल्पों पर चर्चा की और उनके योगदान को याद किया। सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश को सामाजिक समानता का मार्ग दिखाया और विज्ञान तथा तकनीक के माध्यम से देश के विकास का सपना देखा।
पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर एक महान भारतीय विधिवेत्ता और समाज सुधारक थे। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
यह भी पढ़ेंः-
राजनीतिः आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों को अपना दल में कोई जगह नहींः अनुप्रिया
बाबा साहब का था बड़ा योगदानः राजेश
पूर्व विधायक राजेश यादव ने भी बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और समाज में समानता के लिए काम किया। इस अवसर पर सपा के कई अन्य नेताओं ने भी बाबा साहब के योगदान पर विचार व्यक्त किए। इसमें सपा के प्रदेश सचिव विजय सिंह, रामसूरत यादव, सपा नेता अनवर अली, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
शाहजहांपुर न्यूजः मीरानपुर कटरा विधायक के काफिले पर हमला, गाड़ी के टायर में घोंपी सरिया