/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/fddddddddddddddddddddddddddddddddddddddddd-2025-07-01-17-00-21.png)
आज से खुलेंगे स्कूल, "स्कूल चलो अभियान" Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता ।जिले के सरकारी व निजी स्कूल मंगलवार, 1 जुलाई से बच्चों के लिए खोल दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्र-छात्राओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत करने का निर्णय लिया है। बच्चों का रोली-अक्षत से तिलक लगाकर स्कूल में अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही स्कूल चलो अभियान के तहत एक जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी ताकि विद्यालयों में नामांकन संख्या को बढ़ाया जा सके।16 जून से शिक्षकों की उपस्थिति के साथ विद्यालय खोले जा चुके थे, लेकिन भीषण गर्मी के चलते बच्चों को 1 जुलाई से विद्यालय आने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को पूरे जिले के सरकारी और निजी स्कूलों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कक्षाओं की सफाई, सीटिंग अरेंजमेंट, पानी की व्यवस्था, और अन्य जरूरी इंतजाम पूरे दिन चलते रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/6278276382207364087-2025-07-01-17-41-03.jpg)
सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने "स्कूल चलो अभियान" के द्वितीय चरण के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि बच्चों के स्वागत में कोई कमी न रह जाए। साथ ही जिले भर के गांवों में इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए 250 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो नामांकन बढ़ाने के लिए अभियान को गति देंगे और विद्यालयों की गतिविधियों पर निगरानी भी रखेंगे।अभियान का उद्देश्य है कि शिक्षा का संदेश हर गांव, हर घर तक पहुंचे और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। इस दिशा में शासन और प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: चोरी के पैसे से घूमाने निकल गया राजस्थान भागा आरोपी गिरफ्तार, 27 हजार नकद बरामद
Shahjahanpur News: पान की दुकान से सिगरेट चोरी करने वाले युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर वित्त मंत्री आहत, बोले- हटाओ वरना होगी सख्त कार्रवाई
Shahjahanpur News: स्टंटबाजी का खतरनाक खेल: हवा में उछला ट्रैक्टर, युवक की जान बाल-बाल बची