SDM JALALABAD Photograph: (वाईबीएन )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जलालाबाद क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित गांवों का जायजा लेने पहुंचे उपजिलाधिकारी (एसडीएम) दुर्गेश यादव ने गुरुवार को कई गांवों और आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम गुनारा और उसके मजरा कोठी वाला बाग स्थित दो आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और जिम्मेदार केंद्र संचालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसडीएम दुर्गेश यादव ने बताया कि उन्होंने बाढ़ प्रभावित ग्राम गुनारा सहित कोठी वाला बाग में बाला पोषाहार गृह केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों केंद्र बंद मिले जबकि क्षेत्र में बाढ़ की वजह से बच्चों और महिलाओं को अतिरिक्त देखभाल और पोषण की आवश्यकता है। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोनों केंद्र संचालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ग्राम कोला, कसारी, अहल्ददापुर बिहारी, तिकोला, शेरपुर चुरघुटी और खंडहर का भी दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी ली। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए और आंगनबाड़ी केंद्रों को नियमित रूप से खोला जाए।प्रशासन की इस सक्रियता से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि बाढ़ राहत कार्यों में तेजी आएगी और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सट्टे के आरोपी को महिलाओं ने भगाया, पुलिस से की अभद्रता
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की व्यवस्था बेहाल, मुसाफिर परेशान
शाहजहांपुर में अब तक नहीं हुए दिव्यांग चिन्हांकन शिविर, राष्ट्रीय मंच ने की डीएम से मुलाकात
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की व्यवस्था बेहाल, मुसाफिर परेशान