/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/9q72PN0plS1PJHEc8BoZ.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद के खुटर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में ग्राम प्रधान के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई ने धनेश की दूसरी पत्नी सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, लालपुर निवासी धनेश की पहली पत्नी की कुछ साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद धनेश ने दूसरी शादी कर ली थी। हाल ही में हुए उपचुनाव में उनकी बेटी ग्राम पंचायत की प्रधान चुनी गई थी। गुरुवार को धनेश की अचानक मौत हो गई। परिजनों को घटना पर संदेह हुआ और उन्होंने आरोप लगाया कि धनेश की दूसरी पत्नी ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी।
मृतक के भाई की तहरीर पर खुटार थाना पुलिस ने धनेश की दूसरी पत्नी समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : हाइवे पर बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, नहीं हो सकी शिनाख्त
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : पति की हत्या के बाद अब महिला को जान का खतरा, एसपी से लगाई गुहार