/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/iffco-kisan-2025-07-05-08-05-02.png)
इफको किसान सेवा केंद्र खुटार पर यूरिया लेने के लिए खड़े किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के खुटार क्षेत्र में शुक्रवार को इफको किसान सेवा केंद्र का सर्वर ठप होने से यूरिया की बिक्री नहीं हो सकी, जिससे किसान परेशान हो गए। किसानों को धान की रोपाई के बाद यूरिया की आवश्यकता होती है, और गन्ने की बढ़वार के लिए भी इस समय यूरिया डाला जा रहा है। यूरिया की भारी मांग के चलते किसान निजी दुकानों की तुलना में इफको केंद्र से यूरिया खरीदना पसंद करते हैं।
शुक्रवार सुबह किसान इफको केंद्र पर यूरिया लेने पहुंचे और लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। लेकिन सर्वर ठप होने के कारण यूरिया का वितरण नहीं हो सका। दोपहर तक किसान इस उम्मीद में केंद्र पर बैठे रहे कि सर्वर ठीक होगा और यूरिया की बिक्री शुरू होगी, लेकिन सर्वर ठीक नहीं हो सका। इससे किसान निराश होकर वापस लौट गए। अब किसान यह आशा लगाए बैठे हैं कि जल्द ही सर्वर ठीक होगा और वे अपनी कृषि के लिए आवश्यक यूरिया प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल
शाहजहांपुर में 37 गांव चिन्हित, मलेरिया-डेंगू रोकने की होगी सख्त निगरानी