/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/1000333520-2025-08-03-10-46-57.jpg)
Photograph: (शाहजहांपुर नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले में मानसूनी बारिश ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार शाम से शुरू हुई बूंदाबांदी ने रातभर रुक-रुक कर दस्तक दी और रविवार सुबह तक आसमान से राहत की फुहारें बरसती रहीं। सुबह 8.21 बजे तक अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की दिशा शनिवार को उत्तर रही, जबकि रविवार सुबह इसका रुख पूर्व-दक्षिण की ओर हो गया। सापेक्ष आद्र्रता 90.0 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जिससे उमस भरा मौसम बना हुआ है। जिले में बीते 24 घंटों में कुल 34.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
रविवार सुबह भी हो रही हल्की बारिश
सुबह के समय बारिश की हल्की बूंदाबांदी अब भी जारी है, जिससे मौसम खुशनुमा जरूर है, परंतु सड़कों पर फिसलन और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। किसान इस बारिश को फसलों के लिहाज से लाभकारी मान रहे हैं, जबकि आमजन को उमस और जलजमाव से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह जानकारी जिला गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि उनके अनुसार आगामी 24 से 48 घंटे में जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। नगर निकायों को जलभराव से निपटने के लिए पहले से तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में शिव बारात के कारण आज कई मार्ग रहेंगे बंद, ये रास्ते खुले रहेंगे
अमृतसर एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ी, शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत
Shahjahanpur News: सेटेलाइट बस अड्डे का नाम होगा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर