Advertisment

शाहजहांपुर में शिव बारात के कारण आज कई मार्ग रहेंगे बंद, ये रास्ते खुले रहेंगे

शाहजहांपुर में शनिवार को निकलने वाली शिव बारात के कारण शहर के कई प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे। प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों से आवागमन करने की अपील की है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
varanasi-route-diversion_ef6b1225d46ebafd280d37d0c145b6f6

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।श्रावण मास के पावन अवसर पर शनिवार को शहर में शिव बारात बड़े धूमधाम से निकाली जाएगी। धार्मिक उल्लास और श्रद्धा से भरे इस आयोजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। शहर के कई मुख्य मार्गों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा।

बारात हिन्दू सत्संग भवन से प्रारंभ होकर सदर बाजार स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर तक जाएगी। इस दौरान चार खंभा चौराहा, कच्चा कटरा, मालखाना मोड़, अंजान चौकी चौराहा, घंटाघर, बहादुरगंज और टाउनहाल तक के मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वह निर्धारित समय में इन मार्गों से गुजरने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए कनौजिया तिराहा से हद्दफ चौकी होते हुए लाल ईमली चौराहा तथा राजघाट चौकी से केरूगंज, बेरी चौकी, अंटा चौराहा होते हुए सुदामा चौराहा मार्गों का प्रयोग किया जा सकता है।

शिव बारात के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। पुलिस बल की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी डायवर्जन प्वाइंट्स पर विशेष व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को असुविधा न हो। शिव बारात में आकर्षक झांकियों, शिव-पार्वती स्वरूपों और भजन-कीर्तन के साथ शहर धार्मिक माहौल में सराबोर रहेगा। बारात में शामिल श्रद्धालु भगवान शिव के विवाह का प्रतीकात्मक दृश्य देख भाव-विभोर होंगे।

Advertisment

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें सहयोग करें और धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में भागीदार बनें।

यह भी पढ़ें:

Abhyudaya Yojana : शाहजहांपुर में छात्रों को मिलेगी UPSC-NEET-जेईई की निःशुल्क कोचिंग, 367 ने कराया पंजीकरण

Advertisment

शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

न्याय: सैनिक व उनके परिवारीजनों की मदद को लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ, जिला जज बोले घर बैठे भी विधिक सहायता की सुविधा

Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक

Advertisment
Advertisment