Advertisment

Shahjahanpur News :वेतन न मिलने से नाराज जल निगम कर्मचारियों का मौन प्रदर्शन, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

शाहजहांपुर में जल निगम के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने के विरोध में कार्यालय में मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के जिला संयोजक विनय कुमार ने बताया कि जिले में करीब 50 अधिकारी, कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मी हैं।

author-image
Harsh Yadav
जल निगम के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

जल निगम के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जल निगम के कर्मचारियों ने पिछले छह महीने से वेतन न मिलने के विरोध में गुरुवार को काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जल निगम कार्यालय परिसर में किया गया, जिसमें करीब 50 अधिकारी, कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मी शामिल हुए। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें बीते छह महीनों से पूरी सैलरी नहीं मिली है, सिर्फ आधा वेतन दिया गया है, जिससे उनके परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के जिला संयोजक विनय कुमार ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हैं, जिनके सामने घर चलाने तक की चुनौती खड़ी हो गई है। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से उन्हें बोनस भी नहीं दिया गया है, जिससे नाराजगी और गहरी हो गई है।

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने 19 जून को आश्वासन दिया था कि वेतन भुगतान में देरी केवल तकनीकी प्रक्रिया में बदलाव के कारण हो रही है, न कि बजट की कमी के चलते। उन्होंने एक सप्ताह में भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही थी, लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं।कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है और कहा है कि यदि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे 17, 18 और 19 जुलाई को लखनऊ स्थित प्रधान कार्यालय पर धरना देंगे। उनकी मुख्य मांगों में नियमित वेतन और पेंशन भुगतान, सातवें वेतनमान को लागू करना, और लंबित महंगाई भत्ते का भुगतान शामिल हैं।

कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो यह आंदोलन प्रदेश स्तर पर तेज किया जाएगा। मौन प्रदर्शन के जरिए उन्होंने सरकार को यह स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की है कि अब और चुप रहना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर में स्कूली छात्रों का अनोखा प्रयास, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनय पांडेय ने लोगों को किया जागरूक

शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत

शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल

Advertisment

शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर

Advertisment
Advertisment