Advertisment

Shahjahanpur News:प्रेरणा पोर्टल निरीक्षण में छह स्कूल बंद, 134 शिक्षक-शिक्षामित्र गैरहाजिर

शाहजहांपुर के तिलहर ब्लॉक में प्रेरणा पोर्टल निरीक्षण में छह स्कूल बंद मिले और 134 शिक्षक-शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

author-image
Harsh Yadav
Bsa spn

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के तिलहर विकासखंड में प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किए गए ऑनलाइन निरीक्षण में गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दिव्या गुप्ता द्वारा की गई समीक्षा में छह स्कूल बंद पाए गए हैं, जिनमें तीन कंपोजिट स्कूल, दो प्राथमिक विद्यालय और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। इन स्कूलों के प्रधानाध्यापक और इंचार्ज से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है।

निरीक्षण के दौरान 134 शिक्षक और शिक्षामित्र भी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इनमें शिक्षामित्रों की संख्या सबसे अधिक है। सभी अनुपस्थित स्टाफ से जवाब-तलब किया गया है। बीएसए कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण की यह कार्यवाही प्रेरणा पोर्टल के तहत बीएसए, बीईओ, जिला समन्वयक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप की गई। अधिकारीगणों ने स्कूलों की उपस्थिति, गतिविधियों और शिक्षण कार्य का ऑनलाइन माध्यम से गहन निरीक्षण किया।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रेरणा पोर्टल के जरिये विद्यालयों की कार्यप्रणाली पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए। विभागीय सूत्रों के अनुसार अनुपस्थित शिक्षकों और शिक्षामित्रों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।

यह कार्रवाई शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

International Chess Day: शतरंज से क्‍या सीखा, बता रहे हैं शाहजहांपुर के ये खिलाड़ी, छोटी उम्र से मनवा रहे लोहा

Advertisment

इन स्कूलों पर गिरी गाज! शाहजहांपुर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की बड़ी लिस्ट जारी- दोबारा खुले तो भरना होगा 1 लाख जुर्माना

Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम

Advertisment
Advertisment