Advertisment

Shahjahanpur News : चलती बस से गिरी छह साल की बच्ची, पैर कटा, हालत गंभीर

शाहजहांपुर में चलती रोडवेज बस से बच्ची इमरजेंसी खिड़की से गिर गई। जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। इस दौरान परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। बस चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी है।

author-image
Ambrish Nayak
इमरजेंसी से गिरी बच्ची

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

नेपाल बॉर्डर के पास शादी समारोह से लौट रही छह साल की बच्ची शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। रोडवेज बस की इमरजेंसी खिड़की से गिरने के बाद बच्ची बस के पहिए की चपेट में आ गई। हादसे में बच्ची का एक पैर कट गया जबकि एक हाथ में गंभीर चोट आई है। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना मंगलवार को खुटार थाना क्षेत्र में हुई। बहराइच जिले के बेगमपुर निवासी संदीप कुमार अपनी बेटी नैना (6) और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाजियाबाद लौट रहे थे। बस में नैना इमरजेंसी खिड़कीके पास बैठी थी। चलती बस में नैना ने हाथ धोने के लिए खिड़की से हाथ बाहर निकाला। इसी दौरान वह असंतुलित होकर बस से नीचे गिर गई। देखते ही देखते बस का पिछला पहिया उसके एक पैर और हाथ के ऊपर से गुजर गया।

डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

परिजनों ने शोर मचाकर बस रुकवाई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खुटार ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची का समुचित इलाज नहीं किया और केवल रेफर कर दिया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। चिकित्सा प्रभारी ने दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

गंभीर हालत में बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है। उधर, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। खुटार थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बस चालक की तलाश की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : पति के अवैध संबंधों से आहत होकर महिला ने खाया ज़हर, इलाज में देरी से हुई मौत

Advertisment
Advertisment