/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/14/GaJR3MvaWiMCv9kZDt50.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ किए जा रहे कथित उत्पीड़न के खिलाफ समाजवादी पार्टी आक्रोशित नजर आई। इसी को लेकर बुधवार को सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री तनवीर खान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी से मुलाकात की।शिष्टमंडल ने थाना कांट में पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न की घटनाओं की गंभीरता से जानकारी देते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि थाना कांट में कुछ निर्दोष महिलाओं को भी हिरासत में लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।
इस पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने प्रतिनिधिमंडल को मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने थाना कांट के प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिन महिलाओं पर कोई स्पष्ट आरोप नहीं है, उन्हें तत्काल रिहा किया जाए।इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री श्री अवधेश कुमार वर्मा, सपा जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, प्रदेश सचिव विजय सिंह, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजपाल, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी उर्फ गुड्डु, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष उत्पल यादव, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, सपा जिला उपाध्यक्ष अज़फर अली खां, ओमकार सिंह, संजीव कुमार वर्मा, पार्थ यादव, डॉ. शोएब उर्फ मुन्ना मोनू कुरैशी, तौसीफ खां, रानू खां सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी जिलेभर में जन आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं,
Shahjahanpur News: IGRS ranking में शाहजहांपुर पुलिस को बड़ी सफलता, CM dashboard में दूसरा स्थान
आज का मौसमः शाहजहांपुर में रहेगी तेज धूप, धूल भरी हवाएं भी सताएंगी, तापमान 43 डिग्री तक पहुंचेगा