Advertisment

शाहजहांपुर में पीड़ित परिवार से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, दिया न्याय का भरोसा

शाहजहांपुर के कटरा क्षेत्र के दतौनिया गांव में युवक की हत्या पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल भेजा। जिसमें पीड़ित परिवार से मिलकर नेताओं ने न्याय और मदद का भरोसा दिलाया गया। पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

पीड़ित परिवार से मुलाकात करता सपा प्रतिनिधिमंडल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाइबीएन संवाददाता।

कटरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना खुदागंज क्षेत्र के ग्राम दतौनिया में बीती रात एक घटना सामने आई जिसमें गांव के ही दबंगों द्वारा युवक रंजीत पुत्र रामासरे मैथिल विश्वकर्मा की निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार रंजीत को घर से बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संज्ञान लेते हुए एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भेजा। प्रतिनिधिमंडल में सपा के राष्ट्रीय सचिव रामासरे विश्वकर्मा, सांसद नीरज मौर्य, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व एमएलसी अमित यादव, विधायक अताउर्ररहमान,सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां,पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा एवं विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और पार्टी की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। नेताओं ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की और थाना खुदागंज के प्रभारी को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान ग्रामीणों ने भी घटना के विरोध में आक्रोश प्रकट किया और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। संपर्क सूत्रों के अनुसार हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें;

Advertisment

जब शाहजहांपुर के सपूत ने पाकिस्तान को झुका दिया, खींच लाया जंग से टैंक, जानिए वीरता की वो कहानी

शाहजहांपुर में उप निरीक्षकों का तबादला, एसपी ने जारी किए आदेश

Shahjahanpur News: साइबर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ₹97,803 शिकायतकर्ताओं को दिलाए वापस

Advertisment
Advertisment