शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी बुधवार को जलालाबाद में आयोजित होने वाली एक अहम समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। यह बैठक काकोरी शहीद इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित की जाएगी जिसमें पीडीए जन संवाद कार्यों की प्रगति एवं योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
यह जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ ने साझा करते हुए बताया कि यह बैठक जन हित के कार्यों की गुणवत्ता और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी समाजवादी साथियों से अपील की है कि वे बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराएं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जन सरोकारों को प्राथमिकता देती रही है और इस प्रकार की बैठकों के माध्यम से जनता से सीधे संवाद स्थापित कर योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर बेहतर ढंग से लागू किया जा सकता है।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है। बैठक के दौरान कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति भी संभावित है।
यह भी पढ़ें;
शाहजहांपुर में खड़ी बस से टकराई पिकअप, चालक की मौके पर मौत
Shahjahanpur News: नदियों-तालाबों में डूबने से बढ़ रही मौतें, एडीएम ने दी सावधानी बरतने की सलाह
आज का मौसमः शाहजहांपुर में रहेगी तेज धूप, धूल भरी हवाएं भी सताएंगी, तापमान 43 डिग्री तक पहुंचेगा