/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/VlM7brjeGG01mswCNtn0.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
सस्पेंड अभियंता मंत्री-सांसद के साथ मंच पर, बहाली की जोड़-तोड़ में जुटे जेपी वर्मा
जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों से अनुचित व्यवहार और अनुशासनहीनता के चलते सस्पेंड किए गए अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट के आधार पर विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक ने उन्हें सस्पेंड किया था। बावजूद इसके डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में जेपी वर्मा मंत्री व सांसद के साथ मंच साझा करते नजर आए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/spXgd7SOPl9kuPCuAPhE.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/ZWoARAShf7ecX0F0X6dZ.jpg)
कार्यक्रम मिश्रीपुर में हुआ जहां मंत्री, सांसद, विधायक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। मंच पर जब सस्पेंड अभियंता जेपी वर्मा भी बैच लगाकर सम्मानित होते दिखे तो यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। सवाल उठने लगे कि निलंबित अधिकारी को किस वजह से मंच पर स्थान मिला और वह किसके संरक्षण में यह सब कुछ कर पा रहे हैं।
यह पहला मामला नहीं है जब किसी निलंबित अधिकारी को राजनीतिक संरक्षण मिलता नजर आया हो। लेकिन इस पूरे प्रकरण ने व्यवस्था और नियमों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर अधिकारी सख्त अनुशासन के दायरे में काम करने को बाध्य हैं वहीं राजनीतिक पहुंच रखने वाले अधिकारी कानून-कायदे की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन जिले के बुद्धिजीवियों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि यदि सस्पेंड अधिकारी मंच पर मंत्री-सांसद संग सम्मान पा सकता है। तो फिर सस्पेंशन का औचित्य क्या रह जाता है।
यह भी पढ़ें;
Shahjahanpur News: वायरल आतंकी हमले का वीडियो भ्रामक, शाहजहांपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Shahjahanpur News: शूटिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर में खुली आधुनिक रेंज
शाहजहांपुर में अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार, छह बाइक बरामद