/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/ghcfhbfh-2025-07-04-08-34-07.png)
अपूर्व का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । पुवायां थाना क्षेत्र के गाँव कुँवरपुर जप्ती में अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रहे एक किशोर की पीठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोली सीने से पार निकल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र को गोली किस जगह मारी गई थी।मृतक किशोर की पहचान अपूर्व (उम्र अज्ञात) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से लखीमपुर का निवासी था और अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। यह हृदय विदारक घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे सामने आई, जब अपूर्व के मामा प्रमोद कुमार उसका गोली लगा शव लेकर पुवायां थाने पहुँचे। पुलिस तत्काल प्रमोद और अपूर्व के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने अपूर्व को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को दिए अपने बयान में प्रमोद कुमार ने बताया कि वह अपनी बाइक से गाँव की ओर आ रहे थे, तभी उन्होंने गाँव के ही तीन लोगों को अपूर्व को अपनी गाड़ी से उतारते देखा। प्रमोद ने यह भी बताया कि जिन लोगों ने अपूर्व को उतारा था, उनसे उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। प्रमोद का आरोप है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते अपूर्व की गोली मारकर हत्या की गई है।
इस सनसनीखेज हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी, एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे, क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रवीण मलिक और थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा। अधिकारियों ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस ने प्रमोद के बयान के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालाँकि, देर शाम तक यह पता नहीं चल सका था कि अपूर्व को गोली किस सटीक स्थान पर मारी गई थी। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस घटना से गाँव में दहशत का माहौल है।
प्रमोद कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी कि जमीनी विवाद में उनके भांजे की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं।
-राजेश द्विवेदी, एसपी शाहजहांपुर
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में खेत में सांप के डसने से किसान की मौत
शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, युवती घायल
शाहजहांपुर में जहरीले कीटनाशक छिड़काव से किसान की गई जान, गांव में शोक की लहर