Advertisment

Shahjahanpur News : धाटबोझ पंचायत में आवारा पशुओं का कहर, जिलाधिकारी को सौंपा गया प्रार्थना पत्र

ग्राम धाटबोझ, थाना निगोही (शाहजहाँपुर) में आवारा पशु फसलें बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इन्हें पकड़ने और गोशाला निर्माण की माँग की है ताकि फसल और जनजीवन सुरक्षित रह सके।

author-image
Harsh Yadav
6325474641111532592 (1)

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इन्हें पकड़ने और गोशाला निर्माण की माँग की Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के  ग्राम पंचायत धाटबोझ में आवारा पशुओं की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। खेतों में घूमते सैकड़ों आवारा बैल और गायें न केवल फसलों को नष्ट कर रहे हैं, बल्कि ग्रामीणों की जान और माल के लिए भी खतरा बन चुके हैं। इससे किसान परेशान होकर खेती छोड़ने की कगार पर पहुंच चुके हैं।

स्थानीय ग्रामीण छोटो सिंह,सोनू ,उमेश, तेजराम , रामनिवास   और अन्य नागरिकों ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं की वजह से गांव के हालात खराब होते जा रहे हैं। खेतों में दिन-रात निगरानी के बावजूद ये जानवर फसलें बर्बाद कर देते हैं। कई बार ग्रामीणों पर हमला करने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने और उनके लिए गोशालाएं स्थापित करने की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई है। किसान अब पशुओं से अपनी फसलों की रक्षा करने में असहाय महसूस कर रहे हैं।

ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या को तत्काल संज्ञान में ले और आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही, स्थायी समाधान के लिए स्थानीय स्तर पर गोशालाओं की स्थापना और संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Advertisment

गांववासियोंz ने प्रशासन से यह भी अनुरोध किया है कि यदि प्रशासन अनुमति दे तो ग्रामीण स्वयं पशुओं को पकड़कर उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने के लिए तैयार हैं। ग्रामीणों को डीएम ने आश्वस्त किया कि वह समस्या को गंभीरता से लेंगे और शीघ्र कार्रवाई करेंगे, ताकि राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें:

वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल

एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं

Advertisment

सचिव ने किया संप्रेक्षण गृह, बालगृह व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, बच्चों से बातचीत कर दिलाया पेशी का भरोसा

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

Advertisment
Advertisment