/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/imgonline-com-ua-twotoone-pu0bedwhz1w-2025-07-15-16-26-45.jpg)
कमीशन बढ़ाने की मांग, नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले के कोटेदारों ने मंगलवार को अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ऑल इंडिया फेयरप्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा को सौंपा, जिसमें उन्होंने राशन वितरण से जुड़ी कई प्रमुख समस्याओं के निवारण की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि शासनादेश के तहत डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा को सुचारू रूप से लागू किया जाए और गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न सीधे कोटे की दुकान तक पहुंचाया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि कोटेदारों को मिलने वाला कमीशन सीधे संचालक के बैंक खाते में भेजा जाए और उसकी दरों में अन्य राज्यों की तरह वृद्धि की जाए। इसके साथ ही पूर्व बकाया कमीशन का भुगतान शीघ्र किया जाए।
कोटेदारों ने यह भी बताया कि वर्तमान में वितरण प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी है, जिसके तहत सत्यापन अधिकारी, वितरण अधिकारी, वितरण प्रमाण पत्र और स्टॉक रजिस्टर की जांच की जाती है। इस कारण से उन्हें कई बार अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि इस पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अनावश्यक दस्तावेजी कार्य से राहत मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के पदाधिकारी विजय कुमार शुक्ला, जसवीर कौर, रामकुमार, विश्वनाथ रस्तोगी, सगीर अहमद सहित कई कोटेदार मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जाएगा, तब तक वह अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
कोटेदारों की यह पहल न केवल उनके हितों की रक्षा के लिए है, बल्कि राशन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है।
यह भी पढे -
Shahjahanpur News: हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर केस दर्ज, 10 नामजद
Shahjahanpur News : राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अहम बैठक
Shahjahanpur News : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत
Shahjahanpur News: हिंदू बनकर मुस्लिम युवक ने किया दुष्कर्म, लव जिहाद का मामला