Advertisment

Shahjahanpur News :कांवड़ यात्रा में फर्जी जांचकर्ताओं की चालाकी नाकाम, ग्रामीणों ने पकड़ा

शाहजहांपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान फर्जी DJ परमिशन चेक कर रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा। तीन आरोपी हिरासत में लिए गए, एक फरार। युवक खुद को सरकारी कर्मचारी बता रहे थे। तहरीर मिलने पर पुलिस करेगी कानूनी कार्रवाई।

author-image
Harsh Yadav
image (7)

500 रुपये की रसीद के बहाने लूट, फर्जी जांच करते युवक रंगेहाथ पकड़े गए Photograph: (प्रतीकात्मक)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद में कांवड़ यात्रा के दौरान फर्जी तरीके से डीजे परमिशन जांच करने और पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। यह घटना थाना कांट क्षेत्र के बलीपुर गांव के पास हुई, जहां चार युवक खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर कांवड़ियों से DJ परमिशन दिखाने को कह रहे थे। जिनके पास परमिशन नहीं थी, उनसे 500 रुपये की रसीद काटने की कोशिश की जा रही थी।

युवकों ने गले में आईकार्ड लटका रखे थे और अपने आप को सरकारी टीम का सदस्य बता रहे थे। जब कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और स्थानीय ग्रामीणों को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ, तो उन्होंने युवकों से आईकार्ड और पहचान से जुड़ी जानकारी मांगी। जवाब न दे पाने पर लोगों ने तीन युवकों को पकड़ लिया, जबकि एक युवक, जो स्थानीय सभासद बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया।

पकड़े गए युवकों को आक्रोशित भीड़ ने घेर लिया, जिसके बाद वे कान पकड़कर माफी मांगने लगे। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने गलती की है और भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे।

सूचना मिलते ही कांट थाना प्रभारी बृजेश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के निवासी हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि लिखित शिकायत (तहरीर) मिलती है, तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह घटना प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े करती है। शासन के निर्देशों के अनुसार कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस की तैनाती है, लेकिन इन फर्जी कर्मचारियों को पकड़ने के लिए आम लोगों को आगे आना पड़ा।

यह भी पढ़ें:-

विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

International Chess Day: शतरंज से क्‍या सीखा, बता रहे हैं शाहजहांपुर के ये खिलाड़ी, छोटी उम्र से मनवा रहे लोहा

Advertisment

इन स्कूलों पर गिरी गाज! शाहजहांपुर में बिना मान्यता चल रहे स्कूलों की बड़ी लिस्ट जारी- दोबारा खुले तो भरना होगा 1 लाख जुर्माना

Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम

Advertisment
Advertisment