/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/NRGgMcLuGSPz3vRshKVH.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद में थाना तिलहर पुलिस ने रविवार को दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध सहवेगपुर गांव से है। गिरफ्तार आरोपियों में सुशील (32) और अनिल (29) शामिल हैं, जो दोनों सगे भाई हैं। इन दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारियां पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी तिलहर की निगरानी में की गईं। थाना तिलहर के प्रभारी निरीक्षक विशेष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुबह लगभग 10:15 बजे आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद सामने आए मामलों में सुशील के खिलाफ थाना तिलहर में तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें दो हथियार अधिनियम और एक आबकारी अधिनियम से संबंधित हैं। वहीं, अनिल पर भी शराब से जुड़े मामले दर्ज हैं।पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए की गई है। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक विशेष कुमार, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार शुक्ला और कांस्टेबल सन्नी तोमर शामिल थे। पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रखी जाएगी, ताकि अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके और क्षेत्र में शांति बनाए रखी जा सके।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: शाहजहांपुर के तिलहर में घर के अंदर सूटकेस से मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी
Shahjahanpur News : शाहजहांपुर मे खुलेगा एनडीआरएफ सेंटर, आपातकाल में मिलेगी मदद