Advertisment

Shahjahanpur News: छेड़छाड़ के विरोध पर छात्रा को अगवा करने की धमकी, केस दर्ज

शाहजहांपुर में 11वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला। विरोध पर आरोपी ने दी अपहरण की धमकी। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी। परिवार में दहशत का माहौल।

author-image
Harsh Yadav
roksah

छात्रा से छेड़छाड़ का मामला। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।जनपद में  स्कूली छात्राओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। ताजा मामला थाना रोजा क्षेत्र का है, जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा को स्कूल जाते समय लगातार छेड़छाड़ का सामना करना पड़ रहा था। इस घटना ने न केवल छात्रा को मानसिक रूप से परेशान किया है, बल्कि उसके परिवार में भी डर का माहौल पैदा कर दिया है।

पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी जिस वाहन से रोज़ाना स्कूल जाती है, एक अज्ञात युवक उसका लगातार पीछा करता रहता है। यह सिलसिला पिछले कुछ समय से चल रहा था, जहाँ आरोपी युवक सरेआम छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था। जब भी छात्रा इस हरकत का विरोध करती थी, तो आरोपी उसे भद्दी गालियां देता था और जान से मारने की धमकी देता था। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, बल्कि आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि वह छात्रा को उसके घर से या रास्ते से उठा ले जाएगा। इस धमकी के बाद पीड़िता और उसका परिवार दहशत में है।

पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें अपनी बेटी और पूरे परिवार की जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है ताकि उनकी बेटी सुरक्षित स्कूल जा सके और आरोपी को उसके किए की सजा मिल सके।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है। पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस तरह के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: चार ब्लॉकों में बनी तदर्थ समितियां, दो हफ्ते में होंगे शिक्षक संघ के चुनाव

Nag Psnchami 2025: नाग पंचमी का पर्व आज.....सर्प देव की होगी पूजा

Advertisment

Shahjahanpur News: शिव कथा के प्रथम दिवस गूंजी शिवमहिमा, दैत्यसुर वध की कथा से भावविभोर हुए श्रद्धालु

Shahjahanpur News: लायंस क्लब सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव, हरे परिधान में सजी महिलाएं

Shahjahanpur News: कलेक्ट्रेट परिसर में पुस्तकालय और जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन, आमजन को दी गई पढ़ने की सुविधा

Advertisment
Advertisment