/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/7PH19sJMxioQaPvQ8SC5.jpeg)
हेलमेट पहने ट्रैफिक पुलिसकर्मी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। वहीं, ऐसे चुनौतीपूर्ण मौसम में सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की परेशानियों को देखते हुए शाहजहांपुर पुलिस प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर शुक्रवार को यातायात विभाग के पुलिसकर्मियों को हाईटेक टेंपरेचर कंट्रोल डिवाइस युक्त AC हेलमेट वितरित किए गए। इन हेलमेट्स की खासियत यह है कि ये गर्मी में ठंडी हवा तथा सर्दी में गर्म हवा देने की सुविधा से लैस हैं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी भीषण धूप में सड़क पर खड़े रहकर न केवल ट्रैफिक को नियंत्रित करते हैं, बल्कि आम जनता की मदद भी करते हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य और सुविधा का ध्यान रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल शासन की मंशा के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाना और हादसों में कमी लाना है।
आठ घंटे का है हेलमेट में लगी बैटरी का बैकअप
इन हेलमेट्स का बैटरी बैकअप आठ घंटे का है, जिससे एक शिफ्ट की ड्यूटी के दौरान यह पूरी तरह कार्य करता रहेगा। इससे न केवल पुलिसकर्मियों को शारीरिक राहत मिलेगी, बल्कि वे और अधिक सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभा सकेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण, क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार सिंह और प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन की यह पहल न केवल तकनीकी नवाचार का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि मानवीय दृष्टिकोण और आधुनिक तकनीक का संतुलन ड्यूटी की गुणवत्ता में नया आयाम जोड़ सकता है।
यह भी पढ़ेंः-