Advertisment

Shahjahanpur News: AC हेलमेट पहनकर ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक पुलिस कर्मी, गर्मी में मिलेगी राहत

शाहजहांपुर पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक कर्मियों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए हाईटेक AC हेलमेट वितरित किए हैं। यह हेलमेट ठंडी और गर्म हवा देने में सक्षम हैं तथा 8 घंटे तक चलने वाली बैटरी से लैस हैं।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

हेलमेट पहने ट्रैफिक पुलिसकर्मी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। वहीं, ऐसे चुनौतीपूर्ण मौसम में सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की परेशानियों को देखते हुए शाहजहांपुर पुलिस प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर शुक्रवार को यातायात विभाग के पुलिसकर्मियों को हाईटेक टेंपरेचर कंट्रोल डिवाइस युक्त AC हेलमेट वितरित किए गए। इन हेलमेट्स की खासियत यह है कि ये गर्मी में ठंडी हवा तथा सर्दी में गर्म हवा देने की सुविधा से लैस हैं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी भीषण धूप में सड़क पर खड़े रहकर न केवल ट्रैफिक को नियंत्रित करते हैं, बल्कि आम जनता की मदद भी करते हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य और सुविधा का ध्यान रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल शासन की मंशा के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाना और हादसों में कमी लाना है।

आठ घंटे का है हेलमेट में लगी बैटरी का बैकअप

Advertisment

इन हेलमेट्स का बैटरी बैकअप आठ घंटे का है, जिससे एक शिफ्ट की ड्यूटी के दौरान यह पूरी तरह कार्य करता रहेगा। इससे न केवल पुलिसकर्मियों को शारीरिक राहत मिलेगी, बल्कि वे और अधिक सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभा सकेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण, क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार सिंह और प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन की यह पहल न केवल तकनीकी नवाचार का उदाहरण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि मानवीय दृष्टिकोण और आधुनिक तकनीक का संतुलन ड्यूटी की गुणवत्ता में नया आयाम जोड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः-

Meeting: शाहजहांपुर में अब महंगा होगा नक्शा पास कराना, विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्धारित की गईं दरें

Advertisment

Education: नौनिहालों का भविष्य तराश रहे रिटार्यड आईएएस राजीव कुमार सिंह, जन्मभूमि और कर्म भूमि में जगाया शिक्षा-रोजगार का अलख

Student Police Experiential Learning: पुलिस लाइन में डीजी नियम एवं ग्रंथ ने स्टूडेंट्स को सिखाई पुलिस की जानकारी, भीड़ नियंत्रण का तरीका

Police Training: डीजी ट्रेनिंग ने पुलिस लाइन में देखीं रिक्रूट ट्रेनिंग की व्यवस्थाएं, आइए जानें कैसे प्रशिक्षण लेंगे भविष्य के कांस्टेबल

Advertisment

Advertisment
Advertisment