/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/file_0000000039f861f9bf9f56daad269923-2025-07-12-11-02-34.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । शहर में मोबाइल झपटमारी की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दिनदहाड़े लोगों से बात करते समय मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरीखास पुलिया के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह मामला 10 जुलाई को तब सामने आया जब मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव चमरपुरा कलां निवासी वीरेंद्र ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह रास्ते में मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था तभी बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने तफ्तीश के दौरान गांव सिकंदरपुर कलां निवासी धीरज और पवन को संदेह के आधार पर चिन्हित किया और मुखबिर की सूचना पर उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से वीरेंद्र का चोरी हुआ मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने एक मोबाइल चमरपुरा कलां गांव के युवक से और दूसरा ग्राम दिउरा के युवक से छीना था। पुलिस ने उनसे अन्य वारदातों के बारे में भी गहन पूछताछ की है जिससे क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं की कड़ियां भी जुड़ सकती हैं।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और इनके किसी गिरोह से संबंधों की भी जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि रास्ते में मोबाइल का प्रयोग सावधानी से करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर सड़क हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से कार पलटी, युवक की मौत
शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, 30 वाहन सीज़