Advertisment

Shahjahanpur News: युवती ने तमंचे से खुद को मारी गोली, जानिए पिता ने क्या बताई वजह

शाहजहांपुर के खुटार के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी में 20 वर्षीय युवती ने तमंचे से खुद को गोली मार ली। मौके पर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने तमंचा बरामद कर जांच शुरू कर दी है

author-image
Ambrish Nayak
6111526209675446135

Photograph: (shahjahanpur netwrk)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। खुटार कस्बे के मोहल्ला पश्चिमी गढ़ी में रविवार रात एक 20 वर्षीय युवती ने बीमारी से परेशान होकर तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा बरामद कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतका के पिता रामलड़ैते ने बताया कि उनकी पुत्री वर्षा लगभग नौ साल से बीमार थी। पेट में संक्रमण के कारण उसे लगातार उल्टियां होती थीं। लंबे समय से बीमारी झेलने के कारण वह मानसिक रूप से भी परेशान रहने लगी थी। वर्षा का इलाज लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, लेकिन कोई खास सुधार नहीं हो रहा था। पिता के मुताबिक, बीमारी से जूझते-जूझते बेटी का मनोबल टूट गया और रविवार रात उसने यह कदम उठा लिया। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वर्षा ने दम तोड़ दिया था।

थानाध्यक्ष खुटार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Shahjahanpur News: बीए-बीएससी में सीटें खाली, प्रवेश की तारीख 25 अगस्त तक बढ़ी

दिव्यांग कोच में सीट विवाद, संत का त्रिशूल लगने से 10 वर्षीय बच्ची घायल, मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर में फूलन देवी की जयंती पर समाजवादी पार्टी का कार्यक्रम, गोष्ठी कर व्यक्त किए विचार

Advertisment

Shahjahanpur News: गंगा-रामगंगा का जलस्तर बढ़ा, निचले इलाकों में लोग सतर्क

डॉ. केतन पाण्डेय ने कॉमर्स में पीएचडी कर बढ़ाया जनपद का मान

महिका ने टेनिस टूर्नामेंट में मारी डबल बाजी, एकल और युगल वर्ग का खिताब जीता

Advertisment
Advertisment