एसडीएम के आदेश पर जेसीबी मशीन से तालाब की भूमि पर हटाते अवैध कब्जा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जलालाबाद उपजिलाधिकारी दुर्गेश यादव के निर्देश पर तहसील प्रशासन की टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ किरतापुर गांव पहुंची और सरकारी तालाब से अवैध कब्जा जेसीबी मशीन से हटाया। इसी तरह अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया में खलियान की जमीन पर कुछ लोगों ने पक्की नींव भर ली थी। शिकायत मिलने पर तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जा ध्वस्त कर दिया। बता दें कि तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव किरतापुर की महिलाएं बीते मंगलवार 27 मई को उप जिला अधिकारी दुर्गेश यादव के ऑफिस पहुंची थी, एसडीएम इस दौरान जिला मुख्यालय एक बैठक में गए हुए थे उनकी अनुपस्थिति में महिलाओं ने उनके स्टेनो को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। इस खबर को young bharat news ने बुधवार 28 मई को अवैध कब्जे के कारण गांव की गलियों में भरा पानी, महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस में की शिकायत, प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
गौरतलब हो कि महिलाओं ने शिकायती पत्र देकर बताया था कि किरतापुर गांव में एक तालाब है जिसमे गांव की नालियों का पानी जाता है, बरसात के दिनों में बरसात का पानी भी उस तालाब में जाता है, परन्तु गांव के कई दबंग लोगों ने तालाब के चारों तरफ कब्जा कर लिया है जिससे गालियों की नाली के पानी का निकास बंद हो गया है। नालियों का पानी गलियों में इस लिए भरा पड़ा है जिससे ग्रामीणों को निकालने में काफी दिक्कत होती है, महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से अवैध कब्जे हटवाये की जाने की मांग की ताकि गांव का पानी तालाब में जा सके और गांव वासियों को जल भराव से मुक्ति मिल सके। महिलाओं ने एसडीएम दुर्गेश यादव की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में स्टेनों देवेश कुमार को शिकायती पत्र देकर तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वज्रपात की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
शाहजहांपुर में अफीम की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 850 ग्राम बरामद