/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/mot-2025-07-01-08-41-19.png)
भगवानश्री का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएनसंवाददाता । निगोही थाना क्षेत्र के ऊनकलां गांव में सोमवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के बाग में झाड़ियों के बीच मिला। मृतका की पहचान 32 वर्षीय भगवानश्री के रूप में हुई है। महिला की मौत को लेकर परिजन और पति ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भगवानश्री के पति कृष्ण पाल उत्तराखंड के नानकमत्ता में धान की रोपाई के ठेके पर काम करने गए थे। वह 10 जून को गांव से रवाना हुए थे। इस दौरान भगवानश्री अपने पांच बच्चों के साथ गांव में ही रह रही थीं। परिजनों के अनुसार रविवार रात लगभग आठ बजे भगवानश्री ने बच्चों को खाना खिलाकर सोने के लिए भेज दिया।
सोमवार सुबह करीब छह बजे जब बच्चे जागे तो उन्होंने देखा कि मां चारपाई पर नहीं है। बड़ा बेटा नागेश अपनी दादी सोनकली के पास गया और मां के लापता होने की जानकारी दी। सोनकली जैसे ही बहू को ढूंढने निकलीं, तभी बारिश शुरू हो गई जिससे तलाश कुछ देर के लिए टल गई। पूर्वाह्न करीब 11 बजे जब बारिश थमी, तो गांव के कुछ बच्चे आम के बाग में लगे पेड़ों से जामुन तोड़ने गए थे। वहां उन्होंने झाड़ियों में भगवानश्री का शव पड़ा देखा। शव केवल पेटीकोट और ब्लाउज में था जबकि उसकी साड़ी घर पर ही मिली। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मृतका के पति भी सूचना मिलते ही उत्तराखंड से गांव पहुंचे और उन्होंने पत्नी की हत्या का आरोप लगाया।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी की और साक्ष्य जुटाए। पुलिस अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: चोरी के पैसे से घूमाने निकल गया राजस्थान भागा आरोपी गिरफ्तार, 27 हजार नकद बरामद
Shahjahanpur News: पान की दुकान से सिगरेट चोरी करने वाले युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
Shahjahanpur News: अतिक्रमण पर वित्त मंत्री आहत, बोले- हटाओ वरना होगी सख्त कार्रवाई
Shahjahanpur News: स्टंटबाजी का खतरनाक खेल: हवा में उछला ट्रैक्टर, युवक की जान बाल-बाल बची